पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से वसूला जुर्माना
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 मई 2021 : बिक्रमगंज (रोहतास)। मंगलवार को बिक्रमगंज पुलिस – प्रशासन ने लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में तीन दुकानों को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया । इसकी जानकारी देते हुए बिक्रमगंज अंचलाधिकारी आलोक चंद्र रंजन ने बताया कि वैश्विक महामारी को लेकर राज्य सरकार के द्वारा 25 मई तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है । अंचलाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में स्थानीय शहर के अंजबीत सिंह कॉलेज रोड के जय माता दी साड़ी दुकान , विष्णु गारमेंट्स एवं पलक वस्त्रालय को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया ।
साथ ही पुलिस प्रशासन के द्वारा आरा-सासाराम मुख्य मार्ग के इंटर स्कूल मोड़ के हनुमान मंदिर के पास वाहन चेकिंग अभियान में वाहन चालकों से कुल मिलाकर 25 हजार रुपये आर्थिक दंड के रूप में वसूला गया । इसकी जानकारी सीओ आलोक चंद्र रंजन ने दी । मौके पर सीओ आलोक चंद्र रंजन , थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा , पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।

