रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज । रविवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के मद्देनजर अनुमंडल के सभी प्रखंडों के सभी बूथों पर विशेष कैम्प लगाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है । प्रखंड काराकाट के सभी बूथों पर विशेष कैम्प लगाकरअहर्ता तिथि 01/01/2021 को जिनका उम्र 18 वर्ष हो गया है । विशेष कैम्प के माध्यम से सभी बीएलओ आवेदन प्राप्त कर रहे है । साथ ही काराकाट बीडीओ सिद्धार्थ कुमार और सीओ रवि राज द्वारा विभिन्न क्षेत्रों भाग संख्या 01 ,76,177,178,179,180,261,263 , 264,186,187,188,190 ,191 ,194 इत्यादि बूथों का निरीक्षण किया गया । मौके पर निर्वाचन शाखा शिक्षक संजय कुमार ,अनिल कुमार पासवान ,सुपरवाइजर शशि भूषण सिंह , नागेश्वर, उदय , विजेंद्र प्रताप ,बीएलओ अजमल अंसारी ,संजय कुमार सिंह, कमलेश कुमार ,संध्या देवी , आत्मा देवी सहित सभी बीएलओ अपने अपने संबंधित बूथों पर उपस्थित थे ।
