शाम 6 बजे के बाद खुलाने वाले दुकानों पर होगी विशेष कार्रवाई
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 अप्रैल 2021 : सासाराम : कोविड गाइड लाईन के विभिन्न बिंदुओं पर जिलाधिकारी धर्मेद्र कुमार ने बुधवार को वर्चुअल मोड में जिला व प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें अधिकारियों को गाइड लाइन के अनुपालन करने के लिए कई दिशा निर्देश दिए. शहर के महत्वपूर्ण चौक-चौराहों और संवेदनशील जगहों को चिह्नित करें. साथ ही उन स्थलों और प्रमुख मार्गों में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करें. इसके लिए संबंधित अधिकारियों की ब्रीफिंग करने और उनके निर्धारित दायित्व के विषय में अवगत कराने का निर्देश दिया.उन्होंने नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए कहा. निर्देश दिया कि जरूरत के हिसाब से वे अपने स्तर से भी महत्वपूर्ण स्थलों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती करने कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अनावश्यक आवाजाही पर रोक लगाए.नाइट कर्फ्यू के तहत वाहनों की अनावश्यक आवाजाही ना हो इसपर पूरी नजर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दुकानों को छह बजे शाम तक हर हाल में बंद कराने के लिए कहा. इसके लिए सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील होकर ससमय दुकानों को बंद कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू संबंधी आदेश में निहित प्रावधान एवं कोविड प्रोटोकॉल के बारे में आम लोगों को जानकारी देने के लिए माइक से जानकारी देने के लिए निर्देश दिया. ताकि आम व्यक्ति जागरुक एवं प्रेरित होकर सरकारी दिशा निर्देश का पालन कर सकें. इससे जागरूकता फैलेगी और लोग कोरोना की गाइडलाइन का पालन कर सकेंगे. जिले के विभिन्न प्रखंडों में ईपीक सेन्टर चयनित किया गया. उसके बारे में अधिकारियों को निर्देशित किया गया. बैठक में एडीएम लालबाबु सिंह, खुशबु कुमारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


