रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 अक्टूबर 2021 : पटना । मधेपुरा की अदालत ने जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव को अपहरण के 32 साल पुराने मामले में बरी कर दिया। मधेपुरा के एडीजे3 की विशेष अदालत ने साक्ष्य के अभाव में पप्पू यादव को बरी कर दिया। इस मामले में पांच माह पहले पुलिस ने उन्हें पटना में गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में बंद हैं।

