रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 22 अप्रैल 2021 : नोखा। थाना क्षेत्र के धारूरामपुर गांव के पास से पुलिस ने एक अज्ञात शव को बरामद किया। गुरुवार की शाम को पुलिस को सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सासाराम भेज दिया । इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि गुरुवार की शाम को धारूरामपुर में एक शव की सूचना मिली। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच कर के शव को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इसकी पहचान कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया ।


