रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 मार्च 2021 : दिनारा : भानस ओ०पी० क्षेत्र के दिनारा बरांव पथ पर सोमवार की देर शाम लगभग 7 बजे आज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गया ।मृतक भानस ओ०पी० के पिथनी गांव के रामेश्वर भर के पुत्र अर्जुन भर (25) वर्ष बताया जाता है । घटना के संबध में बताया जाता है कि मृतक देर शाम परिवार के किसी के तबियत अस्वस्थ होने पर दवा लेने के लिये अपने गांव से दिनारा जा रहा था ।कि दिनारा बरांव पथ के खैरही मोड के समीप पकवा इनार के पास तेज गति से सामने से आ रहे आज्ञात वाहन ने रौंद दिया ।जहां गिरकर कुछ देर छटपटाते रहे अर्जुन को दिनारा से लौट रहे ग्रामीणों ने देखा व उसके परिजनो को सूचना दिया ।घटनास्थल पर पहुंचकर परिजन ने उसे दिनारा के निजि अस्पताल में ले गये।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया । वही घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणो ने शव को घटनास्थल पर लाकर मुआवजे की मांग करने लगे । घटना की सूचना मिलते ही भानस ओपी प्रभारी उपेन्द्र यादव ने घटनास्थल पर पहुंकर आवश्यक कारवाई करते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिये सासाराम भेज दिया ।वही मृतक के पिता के बयान पर आज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है ।घटना के बाद चालक ने वाहन के साथ फरार हो गया । जिसकी तलाश के लिये पुलिस प्रयास कर रही है ।वही घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया । मृतक को दो बेटी है तीन वर्ष पूर्व ही उसका शादी हुआ था ।वह राज मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था ।घटना के बाद उसके परिवार पर दुखो का पहाड टूट गया । पत्नी ,माता ,पिता और भाई का रो रो कर बुरा हाल है ।


