पहाड़पुर से मकेर जाने वाली सड़क के बीच पहाड़पुर चवर में अज्ञात दो लोगो का शव पुलिस ने किया बरामद,
दोनों मृत ब्यक्ति शरीर से हष्ट पुष्ट है,उम्र 40 से 45 अनुमानित हो रहा है, गर्दन में मफलर फंसाकर दोनों की हत्या की गई है।

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 दिसम्बर 2022 : अमनौर : स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर मकेर आरियो पथ के बीच अमणौर कल्याण पंचायत स्थित पहाड़पुर गांव के चवर में दो अज्ञात ब्यक्तियो शव मिला।शुक्रवार की सँध्या स्थानीय ग्रामीण खेतो की बुआई कर आ रहे थे।अचानक पहाड़पुर चवर पुलिया के नीचे झाड़ी में पड़ी एक शव नजर आया,किसान गांव में आकर शोर मचाया।चवर में शव मिलने की खबर सुन आस पास के लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।तभी लोगो को पुलिया के उस पार झाड़ी में एक और शव दिखा।दो शव देख लोग आश्चर्य चकित हो गए।स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुनचुन सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दिया।दो दो शव मिलने की खबर सुन अमनौर एसएचओ सुजीत कुमार चौधरी,मकेर थाना दल बल के साथ मौके पर पहुँच अनुसंधान में जुट गए।कुछ ही देर में मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा भी पहुँचे।पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई पर मृतक के पास से कुछ भी नही मिला।ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शव को झाड़ी से बाहर निकलवाया।मृत ब्यक्ति के पास से पुलिस को कुछ भी बरामद नही हुआ।दोनों ब्लू जिंस पैंट जूता पहने हुए है।एक लाल जैकेट तो दूसरा उजला स्वेटर पहने है दोनों के अलग अलग गले मे मफलर से गर्दन बांधे है।नाक से ब्लड निकल रहा था,गले मे काले निसान दिख रहा था।जिससे प्रतीत होता है कि दोनों ब्यक्ति को अपराधियो ने गर्दन दबा कर हत्या कर शव को चवर में फेंक दिया है।दोनों मृतक ब्यक्ति का उम्र 40 से 45 अनुमानित लगाया जा रहा था।अचानक चवर में दो दो शव मिलने से पूरे क्षेत्र में चर्चा की विषय बना है।थाना अध्यक सुजीत कुमार चौधरी ने कहा कि दोनों ब्यक्ति का शव अज्ञात लग रहा है।पुलिस शव को कब्जे में लेकर दोनों की शिनाख्त में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network