रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 अप्रैल 2021 : बिक्रमगंज । अग्निशमन सेवा बिक्रमगंज के तत्वावधान में अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत दौड़ कराया गया । जिसमें अग्निशमन दल के अधिकारी, कर्मी और काफी संख्या में ग्रामीण युवकों ने भाग लिया । दौड़ नटवार रोड में प्रखंड के नोनहर मोड़ से कोल्हा मोड़ तक किया गया । दौड़ प्रारंभ होने के पूर्व अग्निशमन पदाधिकारी प्रेमचंद राम ने लोगों को संबोधित करते हुए आग लगी के कारण और उसके बचाव के संबंध में विस्तार से बताया । उन्होने कहा कि किसान खेतों में फसलों के अवशेष को न जलाए । जहां बिजली के ट्रांसफॉर्मर है वहां गेहूं या अन्य फसलों के गांज नहीं लगाये । गांव के यदि घरेलु इंधन से खाना बनाते है तो खाना बनाने के बाद उसे अच्छी तरह से बुझा दे। महिलाएं दिन का खाना आठ बजे से पूर्व और शाम का खाना शाम 6 बजे के बाद हीं बनायें। घरों में खुले तार या जर्जर तार का उपयोग बिजली के उपकरण के लिए न करें । कहीं भी यांत्रिक कार्य हो रहा हो तो वहां बाल्टी या किसी अन्य वर्तन में पानी अवश्य रखे । ताकि मौका आने पर उसका प्रयोग किया जा सके । मौके पर संबंधित अधिकारी , कर्मी सहित ग्रामीण लोग उपस्थित थे ।


