नोखा । थाना क्षेत्र के गमहरिया ग्राम में धान के गल्ला में आग लगने से हजारों की धान जलकर राख हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार गम्हरिया ग्राम के रमशुरेश राय और रमावाधेश राय के धान के गल्ले में अचानक आग लग गई।जिसे ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया मगर इसमें इन दोनों की हजारों की धान जलकर राख हो गई आग लगने का कारण का पता नहीं चला है l
