रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : जिला संयोजक अभिषेक सिंह ने कहा कि जिला के प्रत्येक इकाई में नई शिक्षा नीति को लेकर विद्यार्थीयों को जागरूक किया जाएगा और शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार के क्षेत्र में कार्य किया जाएगा। आगामी कार्य योजना के बारे में बात करते हुए कहा कि आने वाले कुछ दिनों में विद्यार्थी परिषद जिला के प्रत्येक महाविद्यालय में नया इकाई पुनर्गठन कर विद्यार्थियों को संगठन से जोड़ेगी। नगर मंत्री सुरज सिंह ने कहा कि 23 जनवरी को सुभाषचंद्र बोस का जयंती सासाराम इकाई द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा। एबीवीपी के राष्ट्रीय कलामंच के जिला प्रमुख दिवाकर कुमार ने कहा कि कला के क्षेत्र में जल्द हीं जिला स्तरीय कार्यक्रम कर जिला के प्रत्येक गांव के युवाओं को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने का काम किया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन विशाल सहसरामी ने किया। बैठक में राष्ट्रीय कलामंच के जिला प्रमुख दिवाकर कुमार, नगर एसएफडी प्रमुख पुनीत पांडे, रोशन पांडे, नगर सह मंत्री दीपक कुमार, विशाल सहसरामी, सौरभ राज, रामानंद सिंह, पिंटू कुमार यादव, मुक्ता कुमारी, सुरभि सुमन, राज नंदिनी सोनी, नेहा सिंह, अक्षय पाल, रोहन कुमार गुप्ता, भोला कुमार, उत्सव कुमार, रितिक कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
