रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। अखिल भारतीय खेत किसान मजदूर सभा एवं भाकपा माले ने बुधवार को तकिया पार्टी कार्यालय में संयुक्त रुप से बैठक की। बैठक की अध्यक्षता कामरेड राम सकल पासवान ने की। बैठक के दौरान अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा गुरुवार को रेल चक्का जाम करने को लेकर फैसला लिया गया। 12:00 बजे पूरे भारत में रेल चक्का जाम होगा। तीनों कृषि कानून के खिलाफ एवं बिजली बिल 2020 के खिलाफ 4 श्रम कानून में किए गए बदलाव के खिलाफ देश बचाओ हेतु संघर्ष जारी रहेगा। मौके पर माले के जिला सचिव कामरेड अशोक बैठा, जिला सचिव सुरेंद्र पासवान ,अध्यक्ष नथुनी राम, गोरख बैठा, कामेश्वर पासवान, राधेश्याम चंद्रवंशी, कामरेड दिना पंडित, कामरेड राम अवतार पासवान, कामरेड राजेश गुप्ता ,कामरेड शंभू शाह, कामरेड भगवान राम ,कामरेड मुनेश्वर गुप्ता, कामरेड हीरामन राम , कामरेड दीपक कुमार, कामरेड उर्मिला कुंवर, कामरेड महेंद्र पासी, कामरेड लक्ष्मण गौड़, कामरेड सुभाष यादव, कामरेड पहलाद बिन्द, कामरेड काशी सेट, कामरेड घुरहू कहार, कामरेड विश्वनाथ महतो, कामरेड नसीम आदि उपस्थित रहे।

