पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर व्यवसायियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान|
डेहरी में ब्लड बैंक स्थापित करने को लेकर अकस करेगी पहल|
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 जुलाई 2021 : डेहरी। रोहतास : रक्तदान जीवनदान है, हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। रक्तदान करने से स्वास्थ्य को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि उसे लाभ पहुंचता है उक्त बातें स्थानीय विधायक फतेह बहादुर सिंह ने शनिवार को डालमियानगर के ड्रीम हाउस में अभिनव कला संगम द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन समारोह के संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने का अहसास हमें तब होता है। जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। इसी जागरूकता को बढ़ाने के लिए अभिनव कला संगम द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कई लोगों ने रक्तदान किया।
प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने रक्तदान को जीवन दान के रूप में संबोधित करते हुए कहां, की रक्तदान करने से शरीर में तीन दिनों के अंदर पुनः रक्त बन जाता है। इसलिए लोगों को कभी यह नहीं सोचना चाहिए, कि शरीर कमजोर हो जाएगा, और हमें ही रक्त की जरूरत पड़ सकती है। वह निसंकोच होकर अपने रक्त को किसी जरूरतमंद के लिए खुशी-खुशी दान कर सकते हैं। डेहरी में ब्लड बैंक स्थापना के लिए यदि अभिनव कला संगम पहल करें तो सभी पंचायत प्रतिनिधि व प्रशासन हर संभव सहयोग करने को तैयार है। पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं शारीरिक रूप से कमजोर होती हैं। ऐसे में महिलाओं को आगे आकर रक्तदान करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। रक्तदान महादान इससे जीवन को मृत्यु के मुंह से बचाया जा सकता है। इसलिए महिलाओं को भी इसमें अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।
रक्तदान शिविर की महत्वपूर्ण बात यह रही कि पुरुषों के साथ साथ महिलाओं में प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, सिमल सिंह, विद्याधर कुमार , उज्जवल अग्रवाल, विजय चौरसिया समेत अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया। शिविर में शामिल सहयोगी संस्था एनएमसीएच के जनसंपर्क पदाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह, चिकित्सक डॉ संजीव रंजन, संजीव परासर, बजरंगबली सिंह, सुनील कुमार आदि शामिल थे। अकस के निदेशक रणधीर सिन्हा, अध्यक्ष कौशलेंद्र कुशवाहा, सचिव नंदन कुमार, महासचिव कमलेश कुमार, सलाहकार संजय सिंह बाला, प्रमोद सिंह, संजय यादव, शिवजी प्रसाद, शंभू कुमार, विनोद गुप्ता, संजय सिंह, कलाम हाशमी, मनोज पांडेय, आदि ने आगत अतिथियों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
