सासाराम : डीडीयू रेलखंड पर शहर के गौरक्षणी ओवर ब्रिज के समीप शुक्रवार को माल गाड़ी से कटकर पंजाब के अंबाला कैंट निवासी युवक की मौत हो गई | इसकी जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष लल्लू सिंह ने बताया कि गौरक्षणी रेलवे ओवरब्रिज के समीप एक युवक का मालगाड़ी से कटा शव बरामद हुआ है | शव के कपड़ों से मिले कागजातों में अंबाला कैंट निवासी जगतार सिंह उम्र करीब 33 वर्ष दर्ज है | युवक रेलवे ट्रैक पर कैसा पहुंचा? कहां से आया था? इसकी जानकारी के लिए जांच करी जा रही है |
