महज करीब दो सप्ताह से विद्युत आपूर्ति बाधित
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 23 जून 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। स्थानीय शहर के धारूपुर पोखरा पर करोड़ों रुपए की लागत से बने गगनचुंबी चमचमाती प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन में महज करीब दो सप्ताह से विद्युत आपूर्ति बाधित । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय में दो सप्ताह से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से आवश्यक सरकारी कार्य बाधित हो रहे है । अंधेरे में कार्यो का निपटारा किया जा रहा है । प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अतिआवश्यक कार्यों को करने के लिए आरटीपीएस काउंटर भी स्थापित भी किए गए है । जहां पर बिजली आपूर्ति नही होने से पुराने प्रखंड सह अंचल कार्यालय से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कार्य को किया जा रहा है । विद्युत विभाग या बीडीओ की उदासीनता के कारण लगभग दो सप्ताह से अंधेरे में डूबा प्रखंड सह अंचल कार्यालय । बतातें चले कि विगत माह में स्थानीय शहर से पुराने प्रखंड सह अंचल कार्यालय को धारूपुर गांव में बने नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय को हस्तांतरित कराया गया था । जहां पर कतिपय कारणों से दो सप्ताह से विद्युत बाधित होने से अंधेरे में डूबा प्रखंड कार्यालय । इस संदर्भ में बीडीओ से संपर्क करने पर बताया गया कि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चालू करने के लिए विभाग को पत्राचार किया गया है । अंचलाधकारी आलोक चंद्र रंजन ने पुराने कार्यालय से आवश्यक कार्य होने की जानकारी दी ।
