रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन ।शहर स्तरीय फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष अब्दुल कलाम आजाद ने अनुमंडल अधिकारी डेहरी को आवेदन देकर फुटपाथ दुकानदारों को दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत स्थाई भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है ।आवेदन में कहा गया है कि इस योजना के तहत सर्वेक्षित फुटपाथ दुकानदारों के लिए भेंडर जोन विक्रय स्थल का निर्माण कराकर स्थाई तौर पर जगह देकर हमेशा के लिए बसाने का सरकार का प्रावधान है। मगर यहां बसाने की बजाय कुछ वर्षों से लगातार अतिक्रमण हटाने के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ दिया जाता है। शहर स्तरीय फुटपाथ विक्रेता संघ के द्वारा अलग-अलग जगहों पर वेंडिंग जोन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित की गई है। अप्सरा टॉकीज के बगल में तार बंगला मोड़ तक डेहरी थाना चौक के निकट शौचालय के पीछे कैसर ए हिंद की भूमि चिन्हित कराने के बावजूद अब तक कोई सुनवाई नहीं की गई है। उन्होंने अनुमंडलाधिकारी से जल्द से जल्द वेंडर जोन बनाकर फुटपाथ दुकानदारों को बसाने की मांग की है।


