आज से तीन परीक्षा केन्द्रों पर शुरू होगी स्नातक टू की परीक्षा, 4874 परीक्षार्थी सभी केन्द्रों को मिलाकर परीक्षा में होंगे शामिल
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 जुलाई 2022 : बिक्रमगंज (रोहतास) । सोमवार के अंतिम दिन स्नातक पार्ट-थ्री की परीक्षा स्थानीय शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में कला संकाय विषय के साथ कदाचारमुक्त शांतिपूर्ण संपन्न हुई । ज्ञात हो कि 4 जुलाई से प्रारंभ परीक्षा 18 जुलाई के अंतिम दिन शहर के चार परीक्षा केंद्र अंतर्गत वीरकुंवर सिंह महाविद्यालय धारुपुर में 1114 , अंजबीत सिंह महाविद्यालय में 411 , पटेल कॉलेज 33 सहित इन्दु तपेश्वर महिला कॉलेज में 15 परीक्षार्थीयों की परीक्षा में शामिल सूची थी । जिसमें कुछ परीक्षा केन्द्रों पर छिटपुट परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहें ।
लेकिन अंतिम दिन किसी परीक्षा केन्द्र पर कोई परीक्षार्थी निष्कासित नही हुए । वही अंतिम दिन शांतिपूर्ण परीक्षा समापन होने पर वीरकुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा सीनेट सदस्य सह वीरकुंवर सिंह महाविद्यालय धारुपुर शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. मनीष रंजन और प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बिक्रमगंज शहर अंतर्गत वीरकुंवर सिंह महाविद्यालय मुख्य परीक्षा केन्द्र है । जहां कदाचारमुक्त परीक्षा कराने को लेकर प्रारंभ परीक्षा से अंतिम दिन तक परीक्षा केंद्रों पर वीक्षक दिन रात एक करने में लगे थे । जहां अंतिम परीक्षा संपन्न तक नकलची मुन्ना भाई को दबोचने के लिए अपनी पैनी नजर भी बनाये रखे हुए थे । साथ ही साथ नकल पर नकेल कसने के लिए कैमरों की तीसरी नजर से परीक्षा केंद्र के अंदर सख्त निगरानी भी की जा रही थी । जबकि अंतिम दिन संपन्न हुई परीक्षा अंतर्गत अंजबीत सिंह महाविद्यालय केंद्राधीक्षक डॉ. संतोष कुमार , इंदु तपेश्वर महिला कॉलेज केंद्राधीक्षक डॉ. विनोद सिंह सहित पटेल कॉलेज महाविद्यालय केंद्राधीक्षक कामेश्वर सिंह ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सोमवार के अंतिम दिन परीक्षा केन्द्र नकल पर नकेल कसने को लेकर तैयारियां जोरों पर थी । जहां दोनों पालियों में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई । वही 19 जुलाई मंगलवार से शहर के तीन परीक्षा केन्द्रों तहत वीरकुंवर सिंह महाविद्यालय धारुपुर 2225 , अंजबीत सिंह महाविद्यालय 2705 व इन्दु तपेश्वर महिला कॉलेज 944 पर दो पालियों परीक्षा संचालित होगी । जहां 4 हजार 874 परीक्षार्थी स्नातक टू परीक्षा में शामिल होंगे ।
