सासाराम। बिहार क्रिकेट संघ पटना के तत्वाधान में शाहाबाद जोन में आयोजित होने वाले अंतर जिला t20 प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु रोहतास जिला क्रिकेट संघ ने अपनी टीम की घोषणा बुधवार को कर दी। इस आशय की जानकारी देते हुए संघ की सचिव पूर्णिमा ज्वाला ने बताया कि प्रतीक, कृष्णा, मेहुल, मुकेश, मनीष, दीपक, अमरजीत, राजू, राहुल, विवेक, सुशांत, राजू, सौरव, क्रिश एवं सैफ को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है वहीं ऋषभ, मिलिंद, मनोज, शुभय, संतोष, राहुल, अभिषेक एवं रूद्र को सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में रखा गया है।
