रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 सितम्बर 2021 : करगहर(रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र के एस एन महाविद्यालय शाहमल खैरादेव के प्रांगण में बुधवार को अंतरास्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्धघाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सतीश नारायण लाल ने स्वतंत्रता संग्राम के महापुरुषों के तैल चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्जवलित कर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेश्वर प्रसाद एवं संचालन हिंदी प्राध्यापक आमोद प्रकाश चतुर्वेदी ने की।कार्यक्रम में आये अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉक्टर गौरी शंकर राम ने स्वतंत्रता संग्राम के महापुरुषों के योगदान तथा अंतरास्ट्रीय साक्षरता दिवस की विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में काव्या कुमारी,प्रीति कुमारी, सोनी,नेहा,आरजू परवीन के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।उल्लेखनीय प्रस्तुति के लिए प्रतिभागियों को महाविद्यालय के प्राचार्य तथा वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा पुरस्कृत एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।वही इस अवसर पर कार्यक्रम में कई छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत,संबोधन एवं निबंध प्रतियोगिता में सहभागिता की।पेंटिंग में प्रथम पुरस्कार सपना कुमारी, द्वितीय पुरस्कार मेहदी रानी,तृतीय पुरस्कार स्वीटी सुहानी को प्रदान किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा कुमारी, द्वितीय स्थान रौशनी खातून तथा तृतीय स्थान मीरा कुमारी ने प्राप्त किया।मौके पर अभिभावक,महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार उपस्थित थे।
