आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 मई 2022 : नई दिल्ली । भारत के कई राज्यों में जहां बारिश होने की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर अंडमान सागर में एक साइक्लोनिक प्रेशर बनता दिख रहा है, जिसकी वजह से एक चक्रवात की संभावना बनी हुई है। इस बारे में जानकारी देते हुए आईएमडी, भुवनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने ANI से कहा कि ‘6 मई के आसपास दक्षिण अंडमान सागर के पास एक लो प्रेशर बन रहा है जो कि नॉर्थ-वेस्ट की और मूव कर सकता है और 48 घंटे के बाद ये गहरे चक्रवात में तब्दील हो सकता है।’
कई राज्यों में बरसेंगे बादल
आज देश के कई राज्यों में बारिश की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक देश में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है इससे दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी, बिहार, एमपी, झारखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं।


