रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 जून 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। शहर के स्थानीय वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की 63वीं पुण्यतिथि मनाई गई । जिसमें झांसी की रानी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य सह भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री डॉ मनीष रंजन ने कहा कि मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाली वीरांगना, वीरता, पराक्रम,त्याग और देशभक्ति की प्रतिमूर्ति झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर हम सभी उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं । डॉo रंजन ने कहा कि ‘खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी’ ये कविता आज भी रानी लक्ष्मीबाई की वीरता की गाथा बयां करती है । ऐसे वक्त में जब एक-एक कर राजा अंग्रेजों के सामने घुटने टेक रहे थे तब ये रानी लक्ष्मीबाई हीं थी जिन्होंने अंग्रेजों का डटकर मुकाबला किया । उन्होंने अंग्रेजों को नाकों चने चबवा दिए । झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवम्बर 1835 को काशी (वाराणसी) में महाराष्ट्रीयन कराड़े ब्राह्मण परिवार में हुआ । उनके पिता का नाम मोरोपन्त ताम्बे और माता का नाम भागीरथी बाई था । कार्यक्रम में प्रो वीर बहादुर सिंह, प्रो उमाशंकर सिंह, प्रो डॉo सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो डॉo ज्ञान प्रकाश सिन्हा, प्रो विजय कुमार सिंह, प्रो ब्रजकिशोर सिंह, प्रो अनिल सिंह, प्रो दिनेश कुमार, प्रो अजय सिंह, प्रो बलवंत सिंह, अभय कुमार सिंह, रोहित कुमार तिवारी, मंटू कुमार चौधरी, अजय कुमार मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
