रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 मई 2021 : दावथ : दावथ पुलिस ने थाना क्षेत्र के कवई गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक घर से 150 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक विक्रेता को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कवई गांव में रात्रि मंगलवार को थाने के एसआई तिला उरांव ने पुलिस बल के जवानों के साथ एक घर में छापेमारी किया जहां से सुपर स्पीड व्हिस्की 180एमल का 150 सी सी के साथ विक्रेता 45 वर्षीय हीरालाल साह को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।गिरफ्तार विक्रेता के विरुद्ध मध निषेध अधिनियम की धाराओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है।


