
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 फरवरी 2023 : सासाराम : शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपर्पस हॉल व न्यू स्टेडियम में 28 फरवरी को प्रोत्साहन राज्य योजना अंतगर्त उर्दू विद्यार्थी, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं फरोग-ए-उर्दू सेमिनार/ मुशायरा कार्यक्रम आयोजित होगा. बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में यह निर्णय ली गयी, जहां जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. बैठक के दौरान डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रत्येक वर्गो के 20-20 उर्दू भाषी छात्रों को सूची उपलब्ध कराने व उन सभी प्रतिभागियों को भाग लेने के लिए उपस्थित कराने का निर्देश दिया. साथ ही जिला राजभाषा उर्दू कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्रों प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने आदि के लिए एक निर्णायक समिति गठन करने का निर्देश दिया.


इधर इसी बैठक में डीएम ने अजहान ए उर्दू नामा रोहतास सासाराम की शैक्षिक साहित्यिक पत्रिका वर्ष 2021-22 का लोकार्पण किया. बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर आनंद , सदर एसडीएम मनोज कुमार , वरीय उप समाहर्ता खुशबू पटेल सहित कई अधिकारी मौजूद थे
