
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 मई 2023 : हिंदू सेवा दल श्री शंकरपुरी तकिया के तत्वाधान मे 209 बच्चियों को निशुल्क दी केरला स्टोरी मूवी दिखाया गया प्रवेश करने से पहले सभी बच्चियों को चंदन का टीका एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया इस मूवी को बच्चियों को दिखाने का उद्देश्य यह है कि आज के परिवेश में किसी विशेष जाति-समुदाय द्वारा बच्चियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है एवं गलत रास्ते पर धकेला जा रहा है । अतः इस फिल्म से सीख लेकर वह सही रास्ता को चुने एवं गलत रास्तों पर चलने से बचे। दी केरला स्टोरी मूवी केरल की सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है जिसमें दिखाया गया है कि हिंदू बच्चियों को कैसे जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी कराया गया एवं उसे गलत रास्ते पर धकेलकर शारिरीक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया ।

नेहा, प्रीति, प्रियंका, शिवानी (काल्पनिक नाम) ने कहा कि द केरल स्टोरी फिल्म धर्म परिवर्तन जैसे जटिल मुद्दे पर बनाई गई बहुत ही सुंदर, प्रेरणादायक एवं सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जैसे कि आज देखा जा रहा है कि धर्म परिवर्तन हिंदू समाज के लिए एक कोढ की तरह हो गया है। जिसमें हिंदू की बहन बेटियों को बहला-फुसलाकर बाद में धर्म परिवर्तन करा कर हर प्रकार से प्रताड़ित किया जा रहा है। आगे बताते हुए इन बच्चियों ने कहा कि द केरल स्टोरी फिल्म सभी को देखना चाहिए चाहे वह महिला हो या पुरुष हो।

द केरला स्टोरी मूवी को हिंदू सेवा दल श्री शंकरपुरी तकिया के निम्न कार्यकर्ताओं द्वारा सभी बच्चियों को दिखाने में सहयोग किया गया जिसमें सुनील बालाजी,सुरेंद्र सिंह, अजय सिंह,विवेक विक्रम,विकास कुमार, आलोक सिंह,सूरज कुमार पटेल,उपेंद्र कुमार,मानवेंद्र कुमार,अनिल बालाजी, बॉबी देओल,सुनील कुमार सोनी, एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।
