आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 मई 2023 : नोखा। प्रखण्ड के सोतवा पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के एकमात्र पद के लिए उपचुनाव में लीलावती देवी ने एकतरफा मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर जीत दर्ज किया है। शनिवार को ब्लॉक परिसर में मतगणना के बाद लीलावती देवी को विजयी घोषित किया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि सोतवां पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के लिए बृहस्पतिवार को उपचुनाव हुआ था। जिसमें तीनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच आमने-सामने मुकाबला था।
शनिवार को सुबह ब्लॉक सभागार में मतगणना हुई जिसमें महिला प्रत्याशी लीलावती देवी को कुल 656 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी उषा देवी को मात्र 527 मत ही मिले। जबकि लीलावती देवी ने प्रतिद्वंद्वी को हराकर सोतवा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुईं। इसके पूर्व गुरुवार को सोतवां पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के उपचुनाव में कुल 1679 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। लीलावती देवी के विजयी घोषित होने के बाद समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया तथा उनके समर्थन में नारेबाजी किया। लीलावती देवी को बीडीओ अतुल कुमार गुप्ता ने जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया । इस प्रकार नोखा प्रखण्ड में पंचायत समिति सदस्य के रिक्त पद पर चुनाव के बाद अब यहां पंचायत के सदस्यों की संख्या पूरी हो गई है।