
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 16 फरवरी 2023 : सासाराम : चेनारी प्रखंड अंतगर्त राम दुलारी गंगा उच्च विद्यालय में आगामी 11 मार्च को गुप्ता धाम महोत्सव आयोजित किया जायेगा. अवसर पर राज्य स्तर के कई कलाकार शिकरत करेगें. उक्त महोत्सव की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक किया, जिसमें उन्होंने कई निर्देश दिया. इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को गुप्ता धाम महोत्सव को भव्य रूप बनाने, कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने व इसे सफल संचालन को लेकर महोत्सव के एक दिन पूर्व 10 मार्च को गुप्ता धाम व इसके आस-पास क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी शेखर आनंद, अपर समाहर्ता सह जिला अवर दण्डाधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी भानू प्रकाश, सदर एसडीओ मनोज कुमार आदि अधिकारी उपस्थित थे.
