
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 मार्च 2023 : प्रखंड बाल बिकास परियोजना कार्यालय पर मंगलवार को हेल्दी बेबी शो 2023 का आयोजन किया। सीडीपीओ शशि कुमारी ने बताया कि पोषण पखवारा के तहत इस शो प्रतियोगिता में प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र के छः माह से दो बर्ष के बच्चे सम्मिलित हुए। जिसमें विवेक कुमार माता गीता कुमारी ग्राम दिनारा कोड 70 को प्रथम स्थान, बजरंगी कुमार माता संगीता कुमारी कोड 71 को द्वितीय स्थान एवं साजिदा परवीन माता जरीना बेगम कोड 75 को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि साथ ही पोषण वाटिका एवं श्री अन्न( ज्वार बाजार एवं मडुआ) की पोषण में महत्व के बारे में विशेष रूप से चर्चा की गई।इस मौके पर राजस्व अधिकारी दिब्या, महिला पर्यवेक्षिका ज्योति कुमारी प्रथम, सरोज कुमारी, सेविका सीता कुमारी, मनोरमा कुमारी, मंजू,सुनीता ,देवंती माला आशा कार्यकर्ता मुन्नी खातून इत्यादि उपस्थित थीं।
