आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 जनवरी 2023 : बिक्रमगंज । प्रखंड के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर घुसियां कला द्वारा शिक्षण संस्थान उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय घुसियां कला में शुक्रवार को हाथ धुलाई स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई । इस दौरान साबुन से हाथ धोने के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा पोस्टर , स्लोगन एवं कविता के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया । इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हैंड वॉश और इन्फेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिस को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया ।

स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ माधवी कुमारी ने हाथ धोने के सही तरीके के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि हाथ धोने से किसी भी बीमारी को 70% कम किया जा सकता है । बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक साबुन से हाथ धोते वक्त कम से कम 40 से 60 सेकंड तक हाथ में साबुन मलना जरूरी है तथा 7 चरणों में हाथ धोना जरूरी होता है । उन्होंने कहा कि पीलिया , डायरिया , डिसेंट्री , दाने , फोड़े , गले का इन्फेक्शन , निमोनिया , यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन , टाइफाइड वायरल जैसी कई बीमारियां गंदे हाथों से फैलती है ।सही तरीके से हाथ साफ कर इन सभी बीमारियों से बचा जा सकता है । मौके पर एएनएम दीपमाला कुमारी , कल्याणी , कुमारी आशा एवं प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network