
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 अप्रैल 2023 : नौहट्टा। सोन नदी का जलस्तर घटने से और ज्यादा उतपन्न होगा जलसंकट पेयजल के लिए अप्रैल महीने से हो रही काफी समस्या नावाडीह गाँव के चाँद चौबे बताते है कि तियरा परछा नावाडीह मटियाव मधुकुपिया आदि गाँव से सटे जो खेत है वहा की बोर में भी पानी ज्यादा कम हुआ है गाँव के दर्जनों घरों का चापाकल फेल हो चुका है सोन में पर्याप्त मात्रा में पानी होने से लेयर अच्छा मिलता है लोग पीने के लिए पाइप द्वारा खेतो में लगाए गए बोर के पानी का इस्तेमाल आसानी से कर लेते है लेकिन पानी की समस्या हर जगह होते जा रहा है पीएचडी बिभाग को स्थानीय मुखिया अरुण चौबे ने बताया है कि प्रमुख स्थान पर चापाकल लगाया जाए ताकि पेयजल की समस्या दूर हो
