
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 जुलाई 2023 : बिक्रमगंज(रोहतास)। रोहतास जिला अंतर्गत स्थानीय प्रखंड बिक्रमगंज के ग्राम गोटपा निवासी सुरेश प्रसाद सिंह उर्फ चुनमुन सिंह को राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी के सुप्रीमों उपेंद्र कुशवाहा के दिशा निर्देश पर किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया । जिसको लेकर गांव सहित पूरे प्रखंड में खुशी की लहर दौड़ गई है । सभी लोगों ने इस पुनीत कार्य को देखते हुए पार्टी के सुप्रीमों श्री कुशवाहा के प्रति आभार प्रकट किया है ।

साथ ही साथ सभी लोगों ने श्री कुशवाहा को साधुवाद एवं धन्यवाद दिया है । स्थानीय लोगों ने कहा है कि रालोजद पार्टी में श्री सिंह को जो पद मिला है , उसे श्री सिंह ईमानदारी के साथ पार्टी के हित में अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे । स्थानीय लोगों ने बताया कि श्री सिंह के मनोनयन से पार्टी मजबूत होगी । खुशी जाहिर करने वालों में उक्त गांव के रहने वाले अंशु बाबा , प्रदीप कुमार , राकेश मिश्रा सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं ।
