विद्यालय परिसर में विद्या की देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना हर्षोल्लास सम्पन्न हुआ

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 जनवरी 2023 : मेयारी ( नोखा )। देश के 74वें गणतंत्र दिवस पर सिद्धेश्वर पब्लिक स्कूल एवं सिद्धेश्वर काॅलेज ऑफ टीचर्स एजूकेशन के प्रांगण में झंडोत्तोलन विद्यालय के ट्रस्टी लायन राहुल वर्मा ने किया। झंडोत्तोलन के पश्चात उन्होंने विद्यार्थियों एवं उनके माता-पिता और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बड़े शहरों की भांति इस विद्यालय में अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त पठन-पाठन कराया जाता है। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ अनुशासन और बौद्धिक विकास की भावना जागृत करने के लिए यहाँ उच्च डिग्रीधारी शिक्षक- शिक्षिकाओं की व्यवस्था की गई है। मेरे पिताजी शिक्षाविद डाॅ एस पी वर्मा का सपना था कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए एक विद्या का अच्छा संस्थान का सृजन कर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना। आज बड़े शहरों के जो अच्छे विद्यालयों में पठन – पाठन का संसाधन उपलब्ध है वही इस विद्यालय और बी एड काॅलेज में भी संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं। ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विद्यार्थियों के शिक्षा – दीक्षा में कोई कोर-कसर न रहे।






तत्पश्चात विद्यार्थियों ने अलग – अलग मुद्रा में पिरामिड के साथ स्वागत गान एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों में सृष्टि, कुमकुम, चाहत, जिया, तान्या, मातेश्वरी, मुंडेश्वरी, निशी, पवन, रिशु, जन्नत, प्रियांशु, आदित्य, कर्णवीर एवं अभियांशु ने पिरामिड प्रस्तुत कर खूब वाह वाही बटोरी। उक्त अवसर पर बी एड काॅलेज के प्राचार्य मृदुल राणा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
