आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 जून 2022 : सासाराम : माननीय सांसद सासाराम लोकसभा क्षेत्र श्री छेदी पासवान जी के विभिन्न क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों के प्रयास विशेषतः रेलवे के अनेक विकास के क्रम की श्रेणी में आज 27 जून को एक और कार्य जुड़ गया जिसमें हावड़ा से वीकानेर जानेवाली 12371/12372 का ठहराव आज से आरंभ हुआ जिसे माननीय सांसद श्री छेदी पासवान ने हरी झंडी दिखाकर सासाराम रेलवेस्टेशन से रवाना किया जिनके साथ रेलवेस्टेशन मैनेजर एवं रेलवे के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

माननीय सांसद ने वार्ता के क्रम में कहा की जितना भी रेलवे से जुड़े विकास कार्य मेरे द्वारा किये गये हैं इसमें राजधानी एक्सप्रेस को रुकवाया जाना मेरे संकल्प में सबसे ऊपर है क्युंकी गया के बाद सबसे ज्यादा पर्यटनस्थल सासाराम रेलवे स्टेशन से जुड़ा है तथा जो शासक भारत पर लगातार पांच वर्ष मध्यकालीन इतिहास में शासन किया है वह शेरशाह इसी धरती का है जिसका
भारत के बेमिसाल पुरातत्व संरचनाओं में विशिष्ट संरचना मकबरा के रुप में स्थित है।

इस जन लोकप्रिय कार्यक्रम में प्रमुखतः मंगलानंद जी,सत्येन्द्र सिंह, डॉ.शरतचंद्र संतोष, विजय सिंह, जितेंद्र सिंह,डॉ.शिवनाथ चौधरी, संदीप सोनी,अशोक साह,पंकज सिंह,प्रभाकर तिवारी, जयराम सिंह,सत्यनारायण पासवान,कमलेश सिंह,प्रणव पांडेय, महेन्द्र पासवान,संजीव कुमार, बेचू महतो,विनोद पासवान,परमेश्वर सिंह इत्यादि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network