16 अंचल अधिकारी, 15 राजस्व पदाधिकारी और 122 राजस्व कर्मिचारियों का वेतन पर लगी रोक

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 अप्रैल 2023 : सासाराम : अंचलों में राजस्व मामले को लेकर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ राजस्व की समीक्षात्मक बैठक में की. इस दौरान डीएम ने जिले के सभी अंचलों में राजस्व से संबंधित कार्यो की गहन व गंभीरता से जांच व समीक्षा किया. जिसके बाद कार्य में रूची नहीं लेने व लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को जमकर क्लास लगाते हुए निबलन की कर्रवाई सहित अगले आदेश तक वेतन निकासी पर रोक लगा दी. इस क्रम में कार्यों में रुची नहीं लेने व लापरवाही बरतने वाले सासाराम अंचल के राजस्व कर्मचारी हेमन्त तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिये गए है. इसके साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले 16 अंचल अधिकारियों, 15 राजस्व पदाधिकारी और 122 राजस्व कर्मिचारियों का वेतन पर रोक लगा दी. बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि सासाराम अंचल के राजस्व कर्मचारी के द्वारा के द्वारा संबंधित कार्यों में रुचि नहीं लेने की बातें कही गयी. जिसके कारण उनके पास राज्यों से बहुत मामले निष्पादन के लिए विगत 6 माह से अधिक दिनों तक मामले लंबित हैं जिसे गंभीरता लेते हुए अपर समाहर्ता उक्त राजस्व कर्मचारी को उनके द्वारा कार्यों में अभिरुचि नहीं लेने आदि के रूप में काल प्रभाव से निलंबित करने का प्रस्ताव किया तथा सासाराम अंचल अधिकारी को उक्त राजस्व कर्मचगठितके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के लिए पप्रत्र क गठित करने का निर्देश दिया.


इसके अलावा समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सभी राजस्व कर्मचारी व राजस्व हल्का कर्मचारी द्वारा संतोषजनक कार्य नहीं करने तथा अपने अपने दायित्व का निर्वहन करने में कोई अभिरुचि नहीं लेने आदि के कारण जिले की रैकिंग में राज्य स्तर पर अपेक्षाकृत अच्छी नहीं है. जिस पर डीएम ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले जिले के 16 अंचल अधिकारी, 15 राजस्व पदाधिकारी और 122 राजस्व कर्मचारियों की वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगी. साथ ही डीएम ने निर्देश दिया कि 14 दिन के अंदर लंबित सभी राजस्व मामलों का निष्पादन करें. उन्होंने सभी राजस्व कर्मचारियों को अलग-अलग स्पष्टीकरण हुए सेवा पुस्तिका में निंदनीय अंकित करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी, सभी सीओ, राजस्व पदाधिकारी व राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे.
