आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 जुलाई 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। नासरीगंज प्रखंड के खिरियांव पंचायत सरकार भवन में डीएम के रात्रि विश्राम कार्यक्रम में मंच से प्रखण्ड प्रमुख योगेश कुमार, मुखिया मंजू देवी, मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, डीसीएलआर बिक्रमगंज सह प्रभारी एसडीएम मदुसूदन प्रसाद, बीडीओ,मो.जफ़र इमाम, सीओ अमित कुमार ने डीएम का अभिवादन किया । इस अवसर पर डीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोचस, भलुआड़ी से अधिक यहां जनसमुदाय उमड़ी है । उक्त पंचायत के लोग मुखिया तथा सभी जनप्रतिनिधि समेत सभी लोग सभ्य एवं अनुशासित हैं । मुझे यहां आकर बेहद खुशी हुई है । उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत वासियों को सभी सरकारी योजनाओं को पहुंचाना है । सभी वार्डो में टीम गठित कर उनकी समस्या और उचित कार्रवाई करना है ताकि कोई भी प्रतिनिधि अपने अधिकारों से वंचित न रहे । उन्होंने सभी वार्ड सदस्यों एवं मुखिया को कहा कि सभी लोग ऐसा कार्य करें कि जनता आप को दुबारा चुने, आपके कार्यों को सराहें । उन्होंने कहा कि अधिकारयों की एक सीमा है लेकिन प्रतिनिधियों का समाज है । अधिकारी तो कार्य करेंगें और हस्तानांतरित हो चले जाएंगें । आपका दायित्व है जनता के लिए विकास के कार्यों को धारातल पर लाना । उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी योजना का दुरुपयोग करने वाले वार्ड सदस्य बख्शे नहीं जायेंगे । वार्ड सदस्यों जिन्होंने नल जल योजना को धरातल पर नहीं लाया है उनपर कठोर कार्रवाई की जा रही है । कार्रवाई ऐसी होगी कि उनकी सम्पति भी नीलाम होगी और प्राथमिकी भी ऐसी होगी कि बेल आसान नहीं होगा । उक्त कार्य के लिए अलग से अधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं । मौके पर समस्त प्रखण्ड के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।

https://youtu.be/dtGfLMsY2Ww

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network