
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 04 नवंबर 2023 :सासाराम : हनुमान मन्दिर कुराइच सासाराम में पंडीत श्रीराम शर्मा (गायत्री परिवार संस्थापक) द्वारा लिखित ग्रंथो का स्टाल गुरु जी के विचारो को आम आदमी तक पहुचाने हेतु हनुमान जयंती समिति सचिव श्री रतन श्रीवास्तव द्वारा उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन के पश्चात् रतन श्रीवास्तव ने कहा की मैं खुद गुरूजी के विचारों से प्रभावित रहता हूँ। इस तरह के ग्रंथों को पढ़ने से लोगो के विचारों में धर्म के प्रति आस्था एवं विश्वास बढ़ेगा । उन्होंने कहा की हर इंसान को प्रति दिन कुछ समय धर्म के कार्यों में लगाना चाहिए। आज के समय में कुछ राजनैतिक चेहरा चमकाने के लिए लोग धर्म के खिलाफ अनाप शनाप बोलते रहते है। सनातन धर्म हज़ारों वर्ष पुराना है और रहेगा। किसी के सवाल उठाने पर सनातन धर्म पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है।
