
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 फरवरी 2023 : बिक्रमगंज (रोहतास)। काराकाट प्रखंड के गोडारी मुख्यालय स्थित रविवार को भाजपा कार्यालय पर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं ने बैठक की । बैठक की अध्यक्षता भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ० मनीष रंजन ने की । इस महायज्ञ का आयोजन 26 फरवरी से 5 मार्च तक होगी । जिस महायज्ञ की जलयात्रा 28 फरवरी को प्रातः 10 बजे हाथी ,ऊंट ,घोड़े सहित गाजे-बाजे के साथ काराकाट प्रखंड के गोडारी मुख्यालय से हजारों श्रद्धालुओं के साथ निकलेगी । दूसरी तरफ महायज्ञ की तैयारी को लेकर यज्ञ समिति के आयोजनकर्ता मनमोहन तिवारी के नेतृव में सैकड़ों कार्यकर्ता यज्ञ स्थल की अंतिम रूप देने के तैयारी में दिन-रात जुटे हुए हैं । दूसरी तरफ डॉ० मनीष ने बताया कि पूज्य श्री त्रिदंडी स्वामीजी महाराज के शिष्य पूज्य श्री जीयर स्वामीजी महाराज के सानिध्य में आयोजित होने वाली श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ रोहतास जिला के काराकाट प्रखंड में आयोजित होने वाला एक ऐतिहासिक महायज्ञ होगा । जबकि बैठक में उपस्थित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी महायज्ञ विधि व्यवस्था पर विशेष चर्चा की । बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अजीत सिंह , नेता सुनील सिंह , वरुण सिंह , महामंत्री रामाशंकर सिंह , प्रो० बलवंत सिंह , मनोज सिंह , विवेक कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें ।
