जलभरी यात्रा में घोड़े, ऊंट व रथ जलभरी यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। हुरका से चलकर जलभरी यात्रा पहुंचा इंद्रपुरी स्थित सोन बराज।
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 नवंबर 2023 : तिलौथू।रोहतास : प्रखंड क्षेत्र के हुरका में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए आज भव्य रूप में कलश व जलभरी यात्रा संपन्न हो गया. विदित हो कि हुरका में सोमवार से श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी की उपस्थिति में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ किया गया है. जिसमें हजारों की संख्या में तिलौथू प्रखंड से महिला व पुरुषों ने कलश लेकर जल भरी यात्रा किया. जिसमें जलभरी यात्रा में घोड़े व ऊंट को भी लाया गया था जो जलभरी यात्रा का शोभा बढ़ा रहे थे वहीं पर कमेटी के द्वारा आकर्षक रथ को भी सजाया गया था।
जलभरी कलश यात्रा हुरका से चलकर निमियाडीह के रास्ते दुधमी डेहरी होते हुए इंद्रपुरी सोन बराज पर पहुंचा. जहां पर हजारों की संख्या में पीले व लाल वस्त्र में सनातन धर्म के लोगों ने सोन नद से जल लेकर पुनः इंद्रपुरी होते हुए जमुहारा गांव के रास्ते यह जल भरी यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंचा। जहां पर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कमेटी के सदस्यों के द्वारा हजारों महिला पुरुषों श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद भी ग्रहण कराया गया। इस यज्ञ की जलभरी में अपार भीड़ देखते ही बनती थी। इतनी भारी भीड़ को संभालने के लिए तिलौथू के थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम भी चप्पे चप्पे पर तैनात दिखी। पुलिस ने हर जगह पर महिला बटालियन को भी लगा रखा था। श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हुरका कमेटी के सक्रिय सदस्य शशि रंजन सिंह ने बताया कि यह महायज्ञ 8 दिवसीय है जिसमें भागवत कथा भी होगी तथा श्री लक्ष्मी प्रपन्न जियर स्वामी जी का प्रवचन का भी रसपान हजारों की संख्या में क्षेत्र के महिला पुरुष रसपान करेंगे।