आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 मई 2023 : डेहरी ऑन सोन । श्रम संसाधन विभाग डालमियानगर रोहतास के द्वारा डेहरी श्रम संसाधन विभाग के औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के सभागार (आईटीआई) में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस 1 मई 2023 के अवसर पर श्रमिकों के सम्मान में सम्मान समारोह किया गया। रोहतास जिले के दूर सुदूर इलाके सहित क्षेत्रीय असंगठित मजदूर एवं जिन लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला उनको कार्यक्रम के माध्यम से सरकार योजनाओं की जानकारी दी गई श्रम संसाधन विभाग के माध्यम से सरकार के सभी योजनाओं को जीवन चक्र के माध्यम से बताया गया जिनमें मुख्य रूप से जन्म के समय बाल्यावस्था , किशोरावस्था , शिक्षा दीक्षा , कन्या विवाह वृद्धा पेंशन एवं मृत्यु के बाद मिलने वाले सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी दी गई इस दौरान कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक जिला जज श्री छेदी राम , डेहरी विधायक माननीय श्री फतेह बहादुर सिंह , श्रम अधीक्षक रोहतास श्री चंदन कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी तिलौथू श्री संजय कुमार के सामूहिक कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया इस दौरान जिला जज श्री छेदी राम ने बाल श्रम , महिला हिंसा , श्रमिकों से संबंधित कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी वही लोक अदालत से होने वाले फायदे के बारे में अवगत कराया। प्रखंड विकास पदाधिकारी तिलौथू श्री संजय कुमार ने श्रमिक आवास योजना , राशन कार्ड , मनरेगा , लेबर कार्ड , श्रम कार्ड , ई श्रम कार्ड की जानकारी दी।

वही तिलौथू प्रखंड डॉन ईट भट्टा निमियाडीह नियोजक श्री विश्वास सिंह को अपने ईंट भट्ठे के परिसर क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया गया वही रोहतास पहाड़ी के ऊपर बसे बस्ती फुलवड़िया गांव से आए श्रमिकों को लेबर कार्ड और टिफिन बॉक्स तोलिया दिए गए श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी तिलौथू मनोहर कुमार , दुर्गा शंकर प्रसाद आदि ने विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं को विस्तृत रूप से जानकारी दिए जिनमें मुख्य रूप से बिहार शताब्दी योजना न्यूनतम मजदूरी , बकाया मजदूरी , मातृत्व लाभ छात्रवृत्ति , विवाह योजना साइकिल योजना , भवन मरम्मती योजना , पेंशन योजना , मृत्यु हित लाभ आयुष्मान कार्ड , श्रम कार्ड , ई-श्रम कार्ड आदि शामिल थे।


विभाग द्वारा संचालित योजना संबंधित लाभुकों को डमी चेक , लेबर कार्ड , वितरण किया गया नौहट्टा प्रखंड यदुनाथपुर गांव से आए सभी श्रमिकों को श्रम कार्ड लेबर कार्ड लंचबॉक्स तोलिया दिया गया तिलौथू प्रखंड की पूजा कुमारी को नगद पुरस्कार ₹15000 प्रदान किए गए।

तिलौथू इंद्रपुरी पंचायत की वृद्ध महिला विधवा श्रमिकों को साड़ी दिया गया श्रम अधीक्षक चंदन कुमार ने निबंधित श्रमिकों एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके श्रमिकों को लंच बॉक्स डमी चेक दिया ऑन स्पॉट इ-श्रम कार्ड एवं लेबर कार्ड भी बनवाया गया एवं वितरण किया गया। कार्यक्रम में आए कल कारखानों के नियोजक को विभाग द्वारा श्रमिकों को उनके कार्य समयावधि एवं उनके हित की जानकारी कारखाना इंस्पेक्टर रोहतास के द्वारा दी गई ।सुमन कौशल विकास डेहरी द्वारा स्वागत गान और श्रमिकों पर आधारित नाटक प्रस्तुत किए गए चाइल्ड लाइन के ठाकुर रविंद्र नाथ ने बाल श्रमिकों के संविधान की जानकारी दीए ,डीएसएम कुंदन कुमार एवं सौरव कुमार कौशल युवा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ईएसआईसी सुजीत कुमार ने ईएसआईसी से संबंधित जानकारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिले भर के व्यवसायिक एवं श्रमिक , नियोजक उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन अ.क.स के निदेशक संजय सिंह बाला ने किया। वही कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्रम अधीक्षक चंदन कुमार के द्वारा किया गया। सहायक श्रम आयुक्त जावेद अकबर ने श्रम दिवस के अवसर पर सभी श्रमिकों को शुभकामनाएं दिए इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अभिनव कला संगम के सचिव नंदन कुमार, रोहतास जिला पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोहर चौधरी , रोहित कुमार , देवाशीष कुमार , दुर्गा शंकर प्रसाद , सोनाली प्रभा , रितेश कुमार , फरहत सरीन , संतोष कुमार एवं जिला कौशल विकास के कुंदन कुमार सौरभ कुमार, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network