21 व 22 मई को आयोजित होगा दो दिवसीय शेरशाह सूरी महोत्सव, प्रभात फेरी से शुरुआत होगी महोत्सव

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 मई 2023 : सासाराम : पर्यटन विभाग की ओर से प्रायोजित जिला प्रशासन के तत्वावधान में 21 व 22 मई को दो दिवसीय शेरशाह सूरी महोत्सव होना निर्धारित है. इस दो दिवसीय शेरशाह सूरी महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में किया जायेगा. जिसमें कवियों, शायरों, लोक नृत्य, लोकगीत आदि सुर संगीत से महफिल सजेगी. जहां स्थानीय, राज्य से लेकर बॉलीवुड के जाने-माने गायक अपने सुरो से तान छेड़ेंगे और समां बांधेंगे.

इस बार महोत्सव में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुणाल गांजावाला एवं श्रद्धा पंडित शिकरत करेंगी. वहीं निशिता झा लोक गीतों से श्रोताओं को झुमायेंगी. स्थानीय कलाकार को पूरा मौका मिलेगा. वह भी अपनी प्रस्तुति देने के लिए तैयार है. मुंबई डांस ग्रुप द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति होगी. इसके अलावे लेजर शो व लेजर डांस का आयोजन होगा. वहीं महोत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. साथ ही कई विभागीय स्टॉल भी लगाया जाएगा.

अवसर पर प्रशासन की ओर से शेरशाह मकबरा पर लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. वहीं महोत्सव का शुरूआत प्रभात फेरी से होगी. प्रभात फेरी शहर के चार मार्गों से तकिया मैदान से प्रभाकर मोड होते हुए शेरशाह रौजा, शहर के रेलवे स्टेशन, गोला बाजार व कुशवाहा सभा भवन से प्रभात फेरी निकलेगी जो शेरशाह सूरी के मकबरे के पास समाप्त होगी. वहीं शेरशाह सूरी महोत्सव में मुशायरे एवं गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है. 21 मई को फजलगंज स्थित मल्टीपर्पस हॉल में महान शासक शेरशाह सूरी के व्यक्तित्व तथा कार्यों पर आधारित मुशायरे एवं गोष्ठी का आयोजन होगा. मुशायरा आयोजन का विषय सर्वधर्म सद्भाव रहेगा.
