ज़िले में आज से पोलियो अभियान का शुभारम्भ हुआ |

शिवसागर प्रखंड के पखनारी महा दलित टोला में नौनिहालों को दो बूँद पोलियो की खुराक खुराक पीला कर सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार उदघाटन किये | मौके पर ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के पी साहू, SMO डॉ अफ्फाक आमिर, SMC-unicef असजद इकबाल सागर, VCCM मो.हाशिम, ऋतुराज, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शिवसागर, BHM प्रवीण कुमार, BMC राहुल कुमार, BCM, लेखा प्रबंधक, तथा प्रखंड के कर्मचारी एवं पोलियो कार्यकर्त्ता के साथ ग्रामीण उपस्थित थे |

सिविल सर्जन ने कहा की एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित ना रहे इसके लिए सभी लोग गंभीरतापूर्वक कार्य करें | COVID-19के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर घर जाकर सभी जन्म से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिकना सुनिश्चित करें |

अभियान में कोताही बरतने वाले कर्मियों तथा अधिकारी पर कार्यवाही होगी | ज़िला पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक दिन संध्या कालीन बैठक में सभी पदाधिकारी आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे | घुमन्तु आबादी, निर्माणधीन स्थल, ईंट भट्टा शहरी स्लम में विशेष फोकस करेंगे | इन्कार वाले परिवार तथा बीमार बच्चें के घरों में चिकित्सा पदाधिकारी ज़रूर विजिट करेंगे |

ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के पी साहू ने कहा की शीत श्रृंखला को मेन्टेन कर दवा की गुणवत्ता को बनाएं रखा जायेगा |पोलियो अभियान में WHO और unicef के द्वार मॉनिटरिंग एवं मोबिलाइजेशन सपोर्ट किया जा रहा हैं तथा उनके द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर कार्यक्रम का सुधार किया जायेगा तथा लापरवाही बरतने वाले पर कार्यवाही की जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network