


आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 मई 2023 : सासाराम : दिनांक 25 मई 2023 : रोहतास ज़िला मुख्यालय सासाराम स्थित संत पॉल स्कूल के बोटैनिकल गार्डन में सूबे के प्रसिद्ध शिक्षा विद् डॉ एस० पी० वर्मा की स्वर्गीय माता उमा देवी वर्मा जी का 105वाँ जन्म पुण्यतिथि मनाया गया। इस पुण्य तिथि में उनके भव्य प्रतिमा का वाराणसी से पधारे हुए पंडित जी के द्वारा मंत्रोच्चार करते हुए पूजन किया गया। डॉ एस० पी० वर्मा ने सपरिवार भाव विभोर हो कर अपनी स्वर्गीय माता जी के प्रतिमा का पूजन किया।


उल्लेखनीय है कि डॉ एस० पी० वर्मा की स्वर्गीय माता जी उमा देवी वर्मा पूरे रोहतास ज़िला में मलकीनी के नाम से जानी जाती रही है। उनके पति स्वर्गीय हरिहर प्रसाद वर्मा जी आनरेरी मजिस्ट्रेट थे जिनके अकस्मात् मृत्यु के पश्चात स्वर्गीय उमा देवी वर्मा जी ने अपने सभी बच्चों का पालन पोषण एक सकुशल गृहणी के रूप में किया और साथ ही उन्होंने खेती के माध्यम से अपने सभी पुत्रों एवं पुत्रियों को पोस्ट ग्रेजुएशन कराया। शिक्षा के प्रति उनके रुझान का असर डॉ वर्मा में हुबहू देखने में मिलता है और आज उनके माता पिता के आशीर्वाद से ही डॉ वर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में बुलंदी हासिल किया है।
