
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 अप्रैल 2023 : सासाराम : राज गार्डन तकिया में वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसका उद्घाटन माननीय सांसद श्री छेदी पासवान ने किया। माननीय सांसद जी ने कहा कि हम जिस समाज से आते हैं। हमारा समाज अनुशासित समाज है। वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल कहते थे। कभी भी अत्याचार सहन मत करो, न्याय का समर्थन करो, मेल मिलाप से रहो, दूसरों की रक्षा एवं मदद करो, और अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल ना करो। माननीय सांसद 5 कट्ठा जमीन भवन निर्माण के लिए दान में दिया। और बोले की बहुत-भव्य तरीके से पासवान भवन का निर्माण होगा। और उन्हें भूमि पूजन भी किया। जिसमें वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।


इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रवि पासवान जी ने किया। अध्यक्ष श्री रवि पासवान जी ने कहा कि हम सभी मिलकर के कार्य करे तो जरूर एक पासवान का निर्माण होगा। इस कार्यक्रम में कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया था।इस इस कार्यक्रम का शोभा बढ़ाने के लिए पासवान स्टार कहे जाने वाले रमेश रेशमिया, छोटे भाई सिंगर कुंदन पासवान, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित छोटी बहन सिंगर प्रियंका साक्षी,तूफान राज, इत्यादि कलाकारों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल मैनेजमेंट ट्रस्ट के निम्न साथियों ने भाग लिया। श्री रवि पासवान विशाल पासवान,राहुल पासवान, पिंटू पासवान, मीडिया प्रभारी कमलेश पासवान,कृष्ण कुमार आनंद, अमित पासवान,संजय पासवान, बिहारी पासवान, राजू पासवान,छोटू पासवान ,कमलेश पासवान, अजय पासवान, गोल्डन पासवान,सोमनाथ पासवान, सोनू पासवान,लारा पासवान, जगनारायण मुखिया,अशोक पासवान,कचहरी पासवान,नौरंग पासवान,रामनाथ पासवान साथ ही साथ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम सफल कार्यक्रम रहा। आए हुए अतिथियों ने इस कार्यक्रम का सराहना किया।
