
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 जुलाई 2023 : सासाराम : विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक किया. इस दौरान डीडीसी ने पंचायती राज विभाग के नियंत्रणाधीन ग्रामीण वार्डो में क्रियान्वित मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट, मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नली पक्कीकरण निश्चय योजना, पंचायती राज विभाग के नियंत्रणाधीन ग्रामीण वार्डों में क्रियान्वित जलापूर्ति योजनाओं को सतत रख-रखाव के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को हस्तान्तरण, ग्राम पंचायत द्वारा क्रियान्वित पंचायत सरकार भवन, कुओं का जीर्णोधार, सोकपीठ निर्माण आदि संबंधित योजनाओं की समीक्षा किया. जिसके बाद डीडीसी ने उक्त योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया. बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सहित सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, जिला पंचायत प्रधान लिपिक एवं जिला पंचायत प्रोग्रामर उपस्थित थे.
