
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 24 जून 2023 : नौहट्टा। जलसंकट को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के दिशा निर्देश पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के टीम व पंचायतीराज राज पदाधिकारी ने प्रखंड के विभन्न गाँवो का दौरा कर पेयजल की जानकारी ली कार्यपालक अभियन्ता समी अख्तर ने बताया कि गिरते जलस्तर व बढ़ते तापमान को लेकर समस्या हुआ है लेकिन उसके समाधान के लिए कार्य तीब्र गति से हो रहा है अब तक हमने नौहट्टा प्रखंड में चार सौ तेरह चापाकल की मरम्मती करा कर चालू कराया गया है सत्रह टैंकर चलाया जा रहा है और ज्यादा सुबिधा लोगो को दिया जाए इसके लिए स्थानीय प्रतिनिधियो से मिलकर वार्तालाप हो रही है बौलिया दारानगर नौहट्टा सहित कई गाँवो में घूम घूम कर पेयजल की जानकारी ली गई

प्रमुख कार्यालय में पहुँच कर अधिकारीयो ने बताया कि डीएम के निर्देश पर पेयजल संकट से निपटने के लिए कार्य जारी है पहाड़ी से सटे गाँव बौलिया में जो बौली कुआ है उसका भी निरीक्षण किया गया जब सीमेंट फैक्ट्री चलता था तो उसी कुआ के पानी पूरे बौलिया भर में उपयोग के लिए जाता था अभी कुछ साल पहले तक उसमें पानी पर्याप्त मात्रा में था नए सिरे से खुदाई कर जीर्णोद्धार करा दिया जाए तो पुनः पानी उसमें आ सकता है और लोगो को पेयजल से निजात मिलेगा इसकी रिपोर्ट भी जिलाधिकारी को दी जाएगी बताते चले कि प्रमुख प्रतिनिधि सशीभूषन प्रसाद ने बिभाग को आग्रह करते हुए बताया था कि प्रखंड में जलसंकट काफी है टैंकर के सहारे पानी पहुँचाया जा रहा है और टैंकरों की संख्या बढ़ाया जाए
इस मौके पर पंचायतीराज पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सहायक अभियंता बिकास कुमार उप प्रमुख रविन्द्र राम मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर कुमार जदयू अध्यक्ष दीपक चौबे भाजपा अध्यक्ष श्रीराम सिंह बीडीसी प्रतिनिधि गुड्डू सिंह बबलू राम सहित कई प्रतिनिधियो ने जलसंकट को बताया।
