
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 17 अगस्त 2023 : सासाराम : आरपीएफ निरीक्षक पी के रावत का तबादला मुगलसराय आरपीएफ निरीक्षक के होने के बाद विदाई समारोह का आयोजन किया गया । विदाई समारोह में बोलते हुए पी के रावत ने कहा कि रोहतास जिला के लोगों से मिला प्यार सनेह को कभी भुलाया नहीं जा सकता है । उन्होंने कहा कि रोहतास में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला जो आगे भी काम देगा उन्होंने कहा कि 4 साल के कार्यकाल मैं यहां के लोगों द्वारा जो सहयोग किया गया है । उसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगा । उन्होंने कहा कि यहां के सभी लोग अच्छे हैं । नौकरी का एक पार्ट तबादला होता है मैं कहीं भी रहूंगा यहां के लोगों कुछ स्नेह और प्यार देता रहूंगा । उन्होंने कहा कि करोना जैसे विकट परिस्थिति में यहां के लोगों ने जो सहयोग किया वह वह काबिले तारीफ है । उन्होंने कहा कि जब यहां के लोगों की सहयोग की जरूरत पड़ेगी मैं कहीं भी रहूंगा सहयोग करता रहूंगा । अपने संबोधन में भावुक हो गए और यहां के लोगों का प्यार स्नेह उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था।

लायंस क्लब ऑफ सासाराम के अध्यक्ष रोहित वर्मा ने कहा लायंस क्लब के द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविरो में उन्होंने बढ़-चढ़कर सहयोग किया इसके लिए लायंस क्लब भी उनका आभारी रहेगा उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लायंस क्लब ऑफ सासाराम एवं जिला प्रशासन रोहतास के द्वारा आयोजित कोरोना जांच हेतु सासाराम रेलवे स्टेशन पर एंटीजन स्टिंग सेंटर में भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया है। रोहित वर्मा ने पी के रावत को अंग वस्त्र एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
