आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 16 जुलाई 2023 : सासाराम। दिल्ली राष्ट्रपति भवन में आयोजित बैठक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में होगी जिसमें बिहार से 10 लोग भाग लेंगे। यह बैठक 17 जुलाई 2023 को दिल्ली में सुनिश्चित की गई है। जिसमें रोहतास जिला इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के मानक सचिव एवं एक्सक्यूटिव मेंबर बिहार स्टेट राहुल वर्मा भी शामिल होंगे। इस बैठक में रोहतास जिला के बाहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधित कार्य करने को लेकर सचिव को बैठक में भाग लेने के लिए चयन किया गया है।
बताते चलें कि कोरोना काल में रेडक्रॉस सोसाइटी रोहतास ब्रांच ने पैदल आ रहे यात्रियों को खाना,दवा,पानी का समुचित व्यवस्था कर रेडक्रॉस सोसाइटी का नाम ऊंचा किया था। कोरोना काल के बाद ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के लिए हाइजेन कीट गरीबों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा पूरे जिले में कंबल वितरण किया गया था। समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाता रहा। उसी को ध्यान में रखते हुए रैकिंग किया गया।इस रैंकिंग में राष्ट्रपति भवन में बैठक के बाद रेडक्रॉस सोसाइटी के मानक सचिव राहुल वर्मा को सम्मानित किया जाएगा। इसको लेकर पूरे जिले के लोगों में खुशी है।