आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 मई 2022 : डेहरी ऑन सोन । महिला सिपाहियों को अपने कर्तव्य बोध पर अधिक ध्यान देना होगा। राज्य के बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के डीजी अमरेंद्र कुमार अंबेडकर ने स्थानीय बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दो के मैदान में प्रशिक्षु महिला समीक्षा परेड की सलामी लेने के उपरांत कहा कि राज्य में महिला पुलिस का 22% प्रतिनिधित्व है जो देश में सबसे अधिक है। उन्होंने लर्न, अर्न व रिटर्न के सिद्धांत पर काम करने की महिला प्रशिक्षु सिपाहियों को सलाह दी। उन्होंने कहा कि यहां का प्रशिक्षण सीमित संसाधनों में आधुनिक है। शारीरिक प्रशिक्षण के साथ-साथ अत्याधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। श्री अंबेडकर ने कहा कि ड्यूटी के दौरान आम लोगों को ना भूलते हुए उनके साथ न्याय करना ही सही कर्तव्य का पालन होगा। महिला प्रशिक्षुओं द्वारा मैदान में परेड के बाद दिखाए गए करतबों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा परेड कमांडरों को ढाई हजार एवं प्लाटून कमांडरों को ₹1000 की राशि से पुरस्कृत किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की कमांडेंट स्वप्ना मेश्राम, बीएसएपी 4 की बीना कुमारी ,पुलिस उपाधीक्षक दशरथ यादव, जेपी चौधरी ,सरोज कुमार ,बीएस एपीके कमल नारायण सिंह, अनिल कुमार ,ओम प्रकाश यादव ओश कुमार, रमाकांत पांडे, नीतीश कुमार व मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मंत्री सहित अन्य उपस्थित थे। मंच का संचालन डीएसपी शिव शंकर प्रसाद कर रहे थे ।अंत में धन्यवाद ज्ञापन समादेष्टा स्वप्ना मेश्राम ने किया।

https://youtu.be/dtGfLMsY2Ww

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network