
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 जुलाई 2023 : सासाराम : जुन माह की जारी राजस्व मामलों की रैंकिंग में एक बार फिर जिले के दावथ अंचल ने बाजी मार पहला स्थान प्राप्त किया है. जबकि, मई माह की रैकिंग में भी दावथ बिहार भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इसकी जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि जिले के अंचलों में राजस्व मामले के निष्पादन करने में काफी सुधार हुआ है. परिणाम स्वरूप दावथ अंचल सहित जिले के कई अंचल राजस्व मामले में बेहतर कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी अंचल बेहतर परफोरमेस कर सौ रैंक के नीचे ही स्थान प्राप्त किया है. इसमें दावथ को पहला स्थान प्राप्त हुआ है.
