
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 30 अक्टूबर 2023 : डेहरी ऑन सोन । राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह द्वारा हिंदू देवी-देवताओं पर भद्दी भाषा इस्तेमाल किए जाने के बाद अभी तक लोगों में गुस्सा व्याप्त है। प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में लोगों द्वारा विधायक के गांवों में प्रवेश को वर्जित कर दिया गया है। लोगों ने गांव के बाहर इस संबंध में बैनर टांगकर विरोध जताया है। बैनर पर लिखा हुआ है कि देवी-देवताओं का अपमान नहीं सहेंगे। उन्होंने मानसिकता पर भी सवाल खड़े किए हैं। प्रखंड क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में एक ऐसा ही बैनर गांव के प्रवेशद्वार पर टांगा गया है।


इधर पूर्व विधायक प्रदीप जोशी, ज्योति रश्मि तथा सत्य नारायण यादव ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और संबंधित वीडियो क्लिप जारी किया है। राष्ट्र सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जोशी ने कहा कि किसी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने राजद विधायक के ही उत्पत्ति पर सवाल उठाए हैं। उधर ज्योति रश्मि ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में रहने वाले को अपने धर्म या पंथ के लिए दूसरे धर्मों को नीचा दिखाना दिमागी दिवालियापन है। कुछ इसी तरह के सवाल खड़े करते भाजपा पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव ने भी दिमाग के इलाज की सलाह दे डाली है। ग्रामीणों ने बताया कि गांवों में बैनर टांगें जाने की शुरुआत की गयी है जो आगे जारी रहेगा।
