शांति व सादगी के साथ मनाया गया पर्व,खिलाड़ियों ने दिखाया जौहर
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 जुलाई 2023 : बिक्रमगंज । मोहर्रम का पर्व पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत का दिन त्याग और बलिदान का पर्व मुस्लिम कौम के लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से मनाया । मोहर्रम का पर्व पूरे अनुमंडल में शनिवार को 10 वीं के दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा दोपहर में दुआएं आशूरा, फातिहा किया और अमन चैन की दुआ मांगी गई । उसके बाद खिलाड़ियों ने मैदान में अपना करतब दिखाया ।
वहीं अनुमंडल भर में सभी प्रखंडों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के इमामबाड़ा में इमाम हुसैन के चाहने वालों का हुजूम दिखाई दिया । अनुमंडल भर में मुहर्रम के अवसर पर इमाम हुसैन के चाहने वालों ने पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ हैरत अंगेज करतब दिखाया । वही बड़ी संख्या में लोग खेल देखने पहुंचे और लोग खिलाड़ियों का हौसला अफजाई के लिए या अली या हुसैन के नारे लगाते दिखे । इस खास मौके पर छोटे-छोटे बच्चे भी युवाओं को पीछे छोड़ कर अपने हुनर का जलवा बिखेर कर लोगों को चकित कर दिया । जुलूस के दौरान अनुमंडल प्रशासन समेत सभी प्रखंडों के पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिखी ।