
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 30 दिसम्बर 2022 : सासाराम : सासाराम शहर के बाजार समिति प्रांगण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मेयर उप मेयर वार्ड सदस्य का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया काजल कुमारी को 15,147 मत प्राप्त हुआ जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी चांदनी कुमारी को 13,278 मत मिले हैं उप मेयर में सत्यवती देवी 29,000 हजार जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी वंदना तिवारी को लगभग 11,000 मत मिले हैं
